Kajal Yadav’s Production No.1 First Shooting Schedule To Start Soon

Kajal Yadav’s Production No.1 First Shooting Schedule To Start Soon

काजल यादव की फिल्म ”प्रोडक्‍शन नंबरवन” जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

भोजपुरी की मोस्‍ट इमर्जिंग ब्‍यूटी काजल यादव को लेखक – निर्देशक ब्रज भूषण ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए साईन कर लिया है। इस प्रोडक्‍शन नंबर वन के लिए ब्रज भूषण को एक नये फेस की खोज थी, जो काजल यादव के नाम से खत्‍म हुई। इस बारे में ब्रज भूषण ने बताया कि काजल इंडस्‍ट्री की उन अभिनेत्रियों में से जिन्‍होंने स्‍क्रीन पर आने के बाद से ही लोगों को अपना दिवाना बना लिया। मुझे खुशी है कि काजल ने हमारी टीम को ज्‍वाइन किया है।

ब्रज भूषण ने कहा कि हमारी यह फिल्‍म महिलाओं की ज्‍वलंत समस्‍याओं पर आधारित है। इसकी स्‍टोरी लाइन बेहद इंटरटेनिंग है। इसमें काजल यादव की भूमिका जबरदस्‍त है और मुझे उन पर पूरा यकीन है कि वे हमें बेहतर रिजल्‍ट देंगी। बता दें कि काजल यादव द्वारा साइन की गई इस प्रोडक्‍शन नंबर का निर्माण ए. आर डिजिटल द्वारा किया जा रहा है। फिल्‍म के निर्माता अदिल अहमद हैं और फिल्‍म में काजल यादव के अलावा उनकी मां माया यादव भी नजर आयेंगी, जो खुद भी इंडस्‍ट्री की रिनाउंड फेस हैं। फिल्‍म में गीत संतोष उत्‍पाती ,फनिदर राव और संगीत एस. कुमार का होगा, ई.पी. शम्‍स आगाज है।

वहीं, फिल्‍म के पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला ने बताया कि भले ही काजल ने अब तक ज्‍यादा फिल्‍में नहीं की हैं, मगर जितनी की है। वो ब्‍लॉकबस्‍टर रही। अभी वे कई प्रोजेक्‍टस पर काम भी कर रही हैं। फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में फिल्‍म में उनका आना काफी फायदेमंद होगा। उन्‍होंने कहा कि काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, इस फ़िल्म को उम्‍मीद से कम सफलता मिली, लेकिन काजल को इस फ़िल्म से पहचान जरूर मिलने लगा। काजल की पहली भोजपुरी ‘मोहब्बत’ थी प्रदीप पांडेय चिंटू ।

———-HUNGAMA MEDIA (Sanjay Bhushan Patiyala PRO)