Rahul Singh Life Journey Exclusive Interview

Rahul Singh Life Journey Exclusive Interview

संघर्ष से कभी मुंह नहीं फेरा : राहुल सिंह

किसी ने सच ही कहा है, जितना बड़ा आप का सपना होगा उतनी बड़ी आपकी मंजिल होगी जितनी बड़ी आपकी मंजिल होगी उतनी ही बड़ी आपकी कामयाबी होगीl जी हां बिहार का छोटा सा नक्सल प्रभावित जिला जमुई से निकलकर एक साधारण घर का युवक अपनी कड़ी मेहनत,लगन व संघर्ष के दम पर बतौर अभिनेता मुंबई मायानगरी में अपना एक  अलग ही मुकाम बनाया हैl महज 32 वर्ष के आयु में अभिनेता राहुल सिंह ने अब तक 150 से भी ज्यादा चरित्र को जीवंत कर मायानगरी मुंबई के फिल्मकारों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हैl

 

बातौर राहुल सिंह सफर इतना आसान नहीं था हर कदम पर संघर्ष,ना कोई फिल्मी पृष्ठभूमि ऐसा लगता था कि आने वाला अगला दिन कुछ अच्छा होगा लेकिन फिर वही संघर्ष कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा, 2009 में महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो लाफ्टर एक्सप्रेस में बतौर प्रतिभागी मुझे मौका मिला बाद में इसी शो का पूरे भारत का लाफ्टर विनर भी बना और यही मेरे लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था, क्योंकि यहीं से मुझे काम मिलना शुरू हुआ और और निर्माता-निर्देशकों ने मुझ पर विश्वास करना शुरू कियाl

स्टार प्लस पर “रुक जाना नहीं” सब टीवी पर “बड़ी दूर से आए हैं”,”भानुमति ऑन ड्यूटी” स्टार भारत पर “क्या हाल मिस्टर पांचाल’और हाल ही में ऑफ एयर हुआ एंड टीवी का शो “शादी के सियापे”में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है जिसमें स्टार भारत के शो “क्या हाल मिस्टर पांचाल” मेरे कैरियर का बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिससे मुझे विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त हुआ जिसमें मुझे अपने अभिनय कौशल को दिखाने का पूरा मौका मिला और और मैंने अच्छा करने का हर संभव प्रयास किया इस शो में मुझे लगभग 150 चरित्रों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआl

राहुल ने अभिनय के साथ-साथ लेखन में भी अपना लोहा मनवाया है 20 से ज्यादा रियलिटी शो और सीरियल में बतौर लेखक जुड़ने के साथ-साथ बिग मैजिक के शो “तेरा बाप मेरा बाप का सफल लेखन भी किया है l गोविंदा और अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले राहुल सिंह की दिली तमन्ना इन दोनों अभिनेताओं के साथ फिल्म करने की है राहुल अभी सब टीवी पर प्रसारित होने वाले गेग शो ” अपना न्यूज़ आएगा” में अपनी अभिनय व हास्य कला का लोहा मनवा रहे हैंl