GIAA 2019 Season 5th In Mumbai Organised By Genius Foundation & World Records India

GIAA 2019 Season 5th In Mumbai Organised By Genius Foundation & World Records India

मुम्बई फीनिक्स मार्केट सिटी कुर्ला स्थित डबलिन स्क्वायर में 5th सीजन गिआ 2019 अवार्ड शो जीनियस फाउंडेशन एंड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया के तत्वावधान में जोरदार तरीके से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सिंगर अमन त्रिखा व  प्रमुख अतिथि घनश्याम नायक natukaka फेम तारक मेहता उल्टा चस्मा,डॉ अनिल काशी मुरारका, MD अम्पल मिशन,ऋषि सरोडे MD रोल मॉडल्स स्केटर, नवीन बारोट, पवन अग्रवाल,एंड पावन सोलंकी संस्थापक जीनियस फाउंडेशन एंड वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया व तमाम हस्तियां मैजूद रहे

आपको बता दे कि 7 अलग अलग कैटगरीस के लिए 60 से ज्यादा इंडियन अचीवर्स को सीजन 5th गिआ 2019 से सम्मानित किया गया,साथ ही इस शो के इवेन्ट पार्टनर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया & रोल मॉडल्स स्केटर, वेन्यू पार्टनर फीनिक्स मार्केट सिटी कुर्ला & डबलिन स्क्वायर, फ़ूड पार्टनर रेन फारेस्ट रेस्टो & बार

गौरतलब हो कि सीजन 4th गिआ गुजरात के अलग अलग स्टेट में हो चुका है सीजन 5th मुम्बई में पब्लिक डिमांड पर किआ गया, साथ ही पावन सोलंकी ने बात चित में कहा कि मुम्बई में गिआ का पहला अवार्ड शो है, उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में 300 से ज्यादा अवॉर्डी है जिनको जीनियस फाउंडेशन और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा सम्मानित किया जा चुका है,वही पावन सोलंकी का क्या कहना था सुनवाते है आपको