प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में

प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में

भोजपुरिया बाहुबली के उपनाम से फेमस सिनेस्टार प्रिंस सिंह राजपूत और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पायस पंडित एक बार फिर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं, साथ ही एक्ट्रेस डिम्पल सिंह भी उनके साथ अदा का जादू चलाने वाली हैं। जी हाँ! डीजीटेक प्रोडक्शंस, कमला फिल्म्स क्रिएशंस के बैनर तले बिग लेबल पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में बिग लेबल पर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के निर्माता गौतम शाह और लोकेश मिश्रा हैं, जिन्होंने इसके पहले कई बड़ी फिल्मों का निर्माण करके फ़िल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है। इस फिल्म के निर्देशक मनोज ओझा हैं, जिन्होंने लंबे अर्से के फिर से फिल्म के निर्देशन की कमाल संभाल रहे हैं। फिल्म के लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद के लिखे सभी गानों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार सरविंद मल्हार ने। फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय और मधुर बनाये गए हैं, जिसे बड़े चाव से देखा व सुना जा सकेगा। फिल्म के डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, प्रोडक्शन हेड विनोद यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह, जे नीलम, जेपी सिंह, सोनिया मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रवि रंजन हैं।

गौरतलब है कि फिल्म स्टार प्रिंस सिंह राजपूत भोजपुरी फ़िल्म जगत में पिछले कई वर्षों से अपने शानदार अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस पायस पंडित फिल्म और टीवी सीरियल के ऑडियंस के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। इन दिनों वे फिल्मों की शूटिंग और टीवी प्रोग्राम में काफी व्यस्त हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है, यही वजह है कि एक बार फिर वे दोनों स्टार की केमेस्ट्री दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाली है।

बता दें कि जहाँ फिल्म निर्माता गौतम शाह और लोकेश मिश्रा एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करते हैं और फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं। वहीं फ़िल्म मेकर व फ़िल्म निर्देशक मनोज ओझा ने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के तीसरे दौर में बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिससे आज भोजपुरी सिनेमा खूब फल-फूल रहा है।

प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में